ढाई करोड़ के ड्रग्स मामले में 3 युवक गिरफ्तार, कोरियर के जरिए विदेश में करते थे सप्लाई

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (HSNCB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने ढाई करोड रुपए के ड्रग्स मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 512 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एम्फ़ैटेमिन कोरियर के माध्यम से विदेश इजरायल भेजी जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त.

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (HSNCB) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने ढाई करोड रुपए के ड्रग्स मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 512 ग्राम सिंथेटिक ड्रग एम्फ़ैटेमिन कोरियर के माध्यम से विदेश इजरायल भेजी जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ड्र्ग्स को विदेश भेजने वाले गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।

एचएसएनसीबी यूनिट गुरुग्राम ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 सी के तहत एफआईआर संख्या 221/23 पीएस उद्योग विहार गुरुग्राम के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी जुबैर हसन खान निवासी जयपुर, श्रीकांत त्रिपाठी निवासी जयपुर और राम लाल निवासी कुल्लू, हिमाचल प्रदेश है। एक सिंथेटिक दवा एम्फेटामाइन 512 ग्राम भेजने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है। कूरियर के माध्यम से इज़राइल के लिए इजराइली नागरिक मौसिको, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली आया करता था और वह कुल्लू में एक होटल चलाने वाले राम लाल के संपर्क में आया। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

- विज्ञापन -

Latest News