7 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली में भारी वाहनों पर रोक, किया गया रूट डाइवर्ट

G-20 की बैठक को लेकर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से भी तमाम तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से साफ कर दिया है कि दिल्ली में 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक गुरुग्राम से किसी भी भारी वाहन को एंट्री नहीं करने दी जाएगी हालांकि जरूरत के समान वाली ट्रांसपोर्ट को.

G-20 की बैठक को लेकर गुरुग्राम पुलिस की तरफ से भी तमाम तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुग्राम पुलिस की तरफ से साफ कर दिया है कि दिल्ली में 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक गुरुग्राम से किसी भी भारी वाहन को एंट्री नहीं करने दी जाएगी हालांकि जरूरत के समान वाली ट्रांसपोर्ट को अनुमति जरूर दी जाएगी, लेकिन इसके साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस और दूसरी गाड़ियों को गुरुग्राम के इफको चौक से डायवर्ट कर मेहरौली वाले रास्ते से भेजा जाएगा।

वही डीसीपी ट्रैफिक ने बतलाया गुरुग्राम बड़ी संख्या में कंपनियां है और इसी के चलते इसमें काम करने वाले एम्प्लॉय है उनकी आवाजाही दिल्ली से गुरुग्राम और गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ होती है पुलिस की तरफ से एमएनसी कंपनी और कॉरपोरेट ऑफिस के प्रबंधन अधिकारियों से अपील की है कि वर्क फ्रॉम होम को ज्यादा से ज्यादा करें जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जो बसे दिल्ली से गुरुग्राम आती है उनके लिए इफको चौक से डायवर्ट कर महरौली में एंट्री दी जाएगी जिससे वह दिल्ली की तरफ जा सकते हैं।

वही इसके अलावा प्राइवेट वाहनों को जैसे कि कार और बाईक की एंट्री पर किसी तरह की कोई बंदिश नहीं होगी लेकिन दिल्ली के अंदर कई रोड्स को डायवर्ट किया गया है जिससे ट्रैफिक की समस्या हो सकती है इसलिए मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें गुरुग्राम पुलिस की तरफ से 7 सितंबर रात 12:00 बजे से लेकर 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक सभी भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री गुरुग्राम बॉर्डर से नहीं दी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News