विज्ञापन

साहा में मलिकपुर में चल रहा था अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, 3 आरोपी गिरफ्तार

अंबाला: जिले का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों ग़ैरक़ानूनी रूप से लिंग जांच करने वाले फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अपनी पैनी निगाहें टिकाये हुए है। सूचना मिलते ही ऐसे फर्जी ठिकानों पर छापेमारी कर झोलाछाप डॉक्टरों और दलालों को काबू किया जाता है।

ताज़ा मामला साहा के मलिकपुर का है,स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी। कि मलिकपुर में एक आरएमपी झोलाछाप डॉक्टर यूपी के दो दलालों के साथ मिल कर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के सहारे लिंग जांच का अवैध धंधा कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने टीम बना कर नकली ग्राहक तैयार करके जाल बिछाया।

पैसे के लालच में डॉक्टर और उसके दोनों दलाल स्वास्थ्य विभाग के फैलाये हुए जाल में फँस गये और 40000 रुपये में महिला के भ्रूण लिंग जाँच का सौदा कर लिया। दलाल मोटरसाइकिल पर महिला को अपने साथ ले गये उसका अल्ट्रासाउंड करवाया, और जैसे ही वह वापिस पहुँचे तो पहले से तैयार टीम ने दोनों दलालों को कब्जे में ले लिया और फिर मलिकपुर में झोलाछाप डॉक्टर को भी काबू किया।

साहा पुलिस ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम की शिकायत पर आरोपी डाक्टर और उसके दोनों दलालों को गिरफ्तार कर पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी फ़रार हो चुका है जिसकी अंबाला पुलिस तलाश कर रही है।

Latest News