पलवल: जिले के बामनी खेड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने दूसरी औरत के चक्कर में आज अपनी जान दे दी। मृतक राकेश पुत्र अशोक अपने माता-पिता और पत्नी दो बच्चों को छोड़कर पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से एक अन्य महिला के साथ रह रहा था। आज उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। मृतक की पत्नी और पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
पलवल सदर थाना क्षेत्र के गांव बामणी खेड़ा गांव निवासी राकेश का शव पलवल कैम्प थाना रामनगर में एक महिला के घर से बरामद हुआ जिसके साथ वह पिछले तीन वर्षों से अपना खुद का घर परिवार पत्नी-बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता व भाई को छोडकर रह रहा था। जानकारी मिली है मूर्ति नाम की जिस महिला के साथ वह रह रहा था वही औरत शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी।
लेकिन वहां पर उसने अपना कोई पता नहीं बताया था। मृतक के आधार कार्ड के आधार पर बामणी खेड़ा गांव में उसके माता-पिता और पत्नी से संपर्क किए जाने पर परिवार के लोग पलवल जिला अस्पताल पहुंचे थे। मूर्ति नाम की वह औरत मृतक के परिजनों को पहुंचा देख वहां से खिशक गई। परिजन राकेश की मौत के लिए मूर्ति नाम की महिला को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।
इनका कहना है राकेश की मौत के लिए वह औरत (मूर्ति) जिसने राकेश को फांस कर अपने साथ रखा हुआ था वही जिम्मेवार है। उसी ने उसे मरवाया है। पुलिस इस मामले में थाना सीमा विवाद को लेकर उलझी हुई है जिससे कार्रवाही शुरू नहीं हो सकी। शव जीएच की मोर्चरी में रखवाया हुआ है।