नयी दिल्ली: शहरी गैस वितरण कंपनी आईआरएम एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को 27.05 गुना अभिदान मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 545.40 करोड़ रुपये के आरंभिक निर्गम के तहत 76,24,800 शेयरों की बिक्री के लिए पेश की गयी। इसके मुकाबले 20,62,70,910- शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 48.34 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 9.29 गुना अभिदान मिला है। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 44.73 गुना अभिदान मिला है।आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 480-505 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईआरएम एनर्जी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 160 करोड़ रुपये जुटाए थे।