विज्ञापन

पलवल में मतदान केंद्रो पर दिखी सुविधाओं की कमी, VOTERS को हो रही कठिनाई

पलवल के मतदान केदो पर निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित सुविधाओं का सर्वप्रथम अभाव दिखाई दिया।

- विज्ञापन -

पलवल: जिले के मतदान केदो पर निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित सुविधाओं का सर्वप्रथम अभाव दिखाई दिया। मतदान केंद्रों पर भारी गर्मी को देखते हुए ना तो पीने के पानी की व्यवस्था की गई है और ना ही धूप और गर्मी से बचने के लिए छाया का इंतजाम पाया गया। लोगों ने बताया कि यहां पर बहुत बुजुर्ग और बीमार लोग भी आ रहे हैं। जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई।

दवाइयां के किट भी यहां पर नहीं रखवाई गई है।वोटर सुनील ने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा था के मतदान केंद्रों पर वोटरों के लिए पीने के लिए ठंडा पानी की व्यवस्था, व्हीलचेयर और दवाइयां की किट के उपलब्धता की जा रही है।लेकिन यहां पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है। औरत मतदान केंद्रो के अंदर काफी अंधेरा है जिसके कारण पोलिंग के लिए ड्यूटी कर्मचारियों को भी वहां पर पर्चियां और वोटरों का मिलान करने में भी काफी कठिनाइयों हो रही है।

- विज्ञापन -

Latest News