विज्ञापन

करनाल में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे ठगे लाखों रुपए, रिश्तेदारी के आड में उठाया फायदा, मामला दर्ज

हरियाणा के करनाल में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक से लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने युवक की सरकारी नौकरी का लालच देकर उससे लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी ने मंत्रियों के साथ संबंध होने का हवाला देकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक को ठग लिया।  .

- विज्ञापन -

हरियाणा के करनाल में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक युवक से लाखों की ठगी को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने युवक की सरकारी नौकरी का लालच देकर उससे लाखों रुपए ठग लिए। आरोपी ने मंत्रियों के साथ संबंध होने का हवाला देकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक को ठग लिया।

 

मुंड गांव निवासी पीड़ित संजय कुमार ने शिकायत देते हुए बताया कि आरोपी संजीव कुमार पुलिस में कार्यरत है। संजीव की नौकरी लगने के बाद उसने संजय को ग्रुप–डी में नौकरी दिलवाने का आश्वाशन दिया। लेकिन बाद में साफ मना कर दिया। बाहरी गांव निवासी संदीप ने भरोसा दिलाया कि वह नौकरी लगवा देगा।

 

जिस पर पहले तो संजय को भरोसा नहीं हुआ। लेकिन बाद में बार–बार संजीव के बोलने पर उसने भरोसा कर लिया। क्योंकि संजीव संजय का रिश्तेदार था और पुलिस में कार्यरत था। जिसके बाद दोनों के मध्य 8 लाख रुपए में डील तय हो गई।

 

जिसके बाद अलग–अलग दिन में एक–एक लाख रुपए देकर कुल 2 लाख रुपए दे दिए। जिसके बाद संजीव बार–बार बचे हुए पैसे मांगता रहा। लेकिन नौकरी का कोई नामों–निशान नहीं था। कुछ दिन बाद जब ग्रुप–डी का रिजल्ट जारी हुआ तो संजय को समझ आया कि वह ठगा जा चुका है।

 

बाद में पूछताछ करने पर आरोपी संजीव को टालता रहा। जब बात बढ़ने लगी तो संजीव ने संजय को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद मामला असंध पुलिस थाना तक पहुंच गया। जांच अधिकारी अनिल कुमार ने फैसला किया कि संजीव संजय से ली हुई रकम में से 1 लाख रुपए वापस कर देगा। जिस पर संजीव मान गया। लेकिन बाद में पलट गया।

 

जिसके बाद संजय ने दुबारा शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद संजय ने दुबारा पुलिस अधिकारियों को संजीव के खिलाफ शिकायत दी। इस बार संदीप को निश्चित तिथि तक पैसे लौटाने का अल्टीमेटम दिया गया। लेकिन वह फिर भी नहीं माना। जिसके बाद डीएसपी कार्यालय की तरफ से संजीव और उसके साथी संदीप के खिलाफ IPC की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी रामनिवास ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Latest News