लद्दाख हादसे में शहीद हुए जवान मनमोहन की पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव पलवल , नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पलवल : लद्दाख में शहीद हुए सेना के जवान पलवल जिले के गांव बहीन निवासी मनमोहन शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव बहीन पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, प्रेम दलाल,.

पलवल : लद्दाख में शहीद हुए सेना के जवान पलवल जिले के गांव बहीन निवासी मनमोहन शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव बहीन पहुंचा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, प्रेम दलाल, कांग्रेस नेता यशपाल नागर, इसराइल चौधरी के अलावा राजनीतिक, सामाजिक व जिला प्रशासन सहित हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद मनमोहन शर्मा को उनके 13 माह के बेटे अर्पित ने मुखाग्नि दी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहीद मनमोहन देश के लिए शहीद हो गए है। आज पूरा इलाका गम में डूबा हुआ है। उन्होंने शहीद मनमोहन को नमन किया।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि शहीद मनमोहन शर्मा अपने कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए। उनकी क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार को आर्थिक मदद प्रदान करनी चाहिए। और पार्टी के नेता सुशील शर्मा के कथित बयान पर उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय और समय नहीं है।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News