कुरुक्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, खेत में सरसों काटने गए थे दोनों

कुरुक्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की हुई मौत

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में बड़ी दर्दनाक घटना हुई है। बाबैन के गांव खिड़की वीरान में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों खेत में सरसों काटने गए थे। घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए।

खिड़की वीरान गांव में आसमानी बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। मां-बेटा खेत में सरसों काट रहे थे। घटना शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। रमन बाबैन में जूस की दुकान चलाता था। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर एलएनजेपी के शवगृह में रख दिए।

जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह ने खेत में अपने मकान बनाए हुए हैं। शाम करीब चार बजे सरोज अपने बेटे रमन के साथ खेत में सरसों काटने गई थी। मौसम खराब हो जाने पर अचानक आसमानी बिजली सरसों काट रहे सरोज व रमन पर गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे खेत में काम कर रहे बलवंत को घटना का पता चला तो वह तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से दोनों अस्पताल पहुंचाया।

यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। थाना बाबैन में कार्यरत जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर एलएनजेपी अस्पताल में रखवा दिया है। आज रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News