Narnaund की ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 98 हजार रुपए जुर्माना, बाइक व वाहनों पर लगे हॉर्न के काटे चालान

रविवार को काटे गए चालानों में सबसे ज्यादा चालान बाइक व वाहनों पर लगे हॉर्न के काटे गए।

नारनौंद: हिसार जिले के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न, लाल-नीली बत्ती, गलत साइड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। नारनौंद ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि रविवार को शहर के खांडा मोड़ पर नाकाबंदी कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रविवार को काटे गए चालानों में सबसे ज्यादा चालान बाइक व वाहनों पर लगे हॉर्न के काटे गए। इसके साथ ही लाल व नीली बत्ती व गलत साइड में वाहन चलाने के भी चालान काटे गए। रविवार को एक बाइक को इंपाउंड किया गया तथा 32,500 रुपए का चालान काटा गया। यातायात पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान कुल 18 वाहनों के चालान काटे गए तथा मालिकों से करीब 98 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया।

प्रभारी यातायात रामनिवास ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलम्बित किए जाएंगे। इस दौरान लाइसेंस प्राधिकरण के पास जमा रहेगा। नियमों का उल्लंघन न करने पर तीन माह बाद ही चालक को लाइसेंस वापस दिया जाएगा। यदि चालक फिर भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो प्राधिकरण द्वारा उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

नारनौंद यातायात पुलिस ने भी शहर में नाकाबंदी कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी वाहन चालकों को रोका तथा उनके हार्न चेक किए। उन्होंने यह भी चेक किया कि लगभग सभी वाहन चालकों ने अपनी बाइकों पर पटाखे लगाए हैं या नहीं। उन्होंने बाइक चालकों को चेतावनी दी कि पुलिस उनका चालान तभी भरेगी जब चालक अपनी बाइक पर कंपनी का साइलेंसर लगाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News