विज्ञापन

किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ: दुष्यंत चौटाला

जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को दावा किया किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि उनकी ‘‘परवाह’’ करने वाला शख्स उच्च पद बैठा पर था।उन्होंने यह भी कहा कि उनके राज में किसानों को काफी फायदा हुआ।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक मुहिम शुरू की थी कि किसान.

जींद: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को दावा किया किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि उनकी ‘‘परवाह’’ करने वाला शख्स उच्च पद बैठा पर था।उन्होंने यह भी कहा कि उनके राज में किसानों को काफी फायदा हुआ।उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक मुहिम शुरू की थी कि किसान की फसल का पैसा सीधा उनके बैंक खाते में आये। हमने यह काम करके दिखाया।’’ चौटाला ने यह बात हरियाणा के जींद जिले के गांव गतौली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उपमुख्यमंत्री ने गतौली में कहा कि गांव में व्यायामशाला को जल्द ही बनवा दिया जाएगा और यहां के स्कूलों की इमारत को जजर्र घोषित कराने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत इनका पुन: निर्माण करवाया जाएगा। इसे पहले उन्होंने गांव रामराए में भी जनसभा को संबोधित किया और दो एकड़ में बनाए जाने वाले नौगामा खाप चौपाल की नींव रखी। इसके साथ ही उन्होंने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख देने की भी घोषणा की।

Latest News