नूंह कुआं पूजन विवाद: दो छात्रों को मिली जमानत, शांत होता दिख रहा है मामला

नूंह : कुआं पूजन नूंह विवाद मामले में अमित वर्मा सीजेएम कोर्ट ने बड़ा मदरसा नूंह के दोनों छात्रों को जमानत दे दी। दोनों छात्रों को जमानत मिलने के बाद बड़ा मदरसा नूंह संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन को सौंपा गया है। मुफ्ती जाहिद हुसैन गार्जियन के तौर पर कोर्ट में पेश हुए थे। बच्चों के.

नूंह : कुआं पूजन नूंह विवाद मामले में अमित वर्मा सीजेएम कोर्ट ने बड़ा मदरसा नूंह के दोनों छात्रों को जमानत दे दी। दोनों छात्रों को जमानत मिलने के बाद बड़ा मदरसा नूंह संचालक मुफ्ती जाहिद हुसैन को सौंपा गया है। मुफ्ती जाहिद हुसैन गार्जियन के तौर पर कोर्ट में पेश हुए थे। बच्चों के वकील ताहिर हुसैन देवला एवं रमजान चौधरी एडवोकेट ने करीब पौने घंटे तक सरकारी वकील के साथ जमानत को लेकर बहस की। कोर्ट ने दोनों पक्ष के वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद पिछले करीब तीन दिन से बाल सुधार गृह फरीदाबाद में रह रहे बच्चों को जमानत दे दी।

आपको बता दें कि कुआं पूजन के दौरान गुरुवार शाम करीब 8 बजे नूंह शहर में बड़ा मदरसा नूंह के पीछे अग्रवाल चौक पर महिलाओं पर पथराव करने का मामला सामने आया था। इस मामले में बड़ा मदरसा नूंह के तीन छात्रों को कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। जिसमें से सुदेश रानी सीडब्ल्यूसी सदस्य के सामने बच्चों को पेश किया गया था। जिसमें से 8 साल के बच्चे को जमानत मिल गई थी और 11 और 12 वर्ष के दो मदरसा के छात्रों को बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेजा गया था। बच्चों पर की गई इस कार्रवाई का सोशल मीडिया पर इलाके के लोगों ने कहीं ना कहीं विरोध भी दर्ज किया था,

दुकानदारों ने इस घटना के विरोध में नूंह शहर के बाजार को भी बंद किया था। नेताओं – अधिकारियों की मध्यस्थता के चलते दुकानदार राजी हो गए थे और कई घंटे बाद बाजार खोल दिया गया था। कुआं पूजन नूंह पथराव मामले में आरोपी बनाए गए अब तीनों बालक को जमानत मिल चुकी है। रमजान चौधरी एडवोकेट ने बताया की पुलिस की तरफ से डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी इस जमानत की कार्रवाई के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सरकारी वकील ने करीब पौने घंटे तक बहस की, आखिरकार कोर्ट ने दोनों छात्रों को जमानत दे दी। खास बात यह है कि इस विवाद के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े हुए प्रतिनिधिमंडल ने भी नूंह जिले का दौरा कर दलित समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी और बाद में गुरुग्राम में जाकर पत्रकारवार्ता कर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब यह मामला शांत होता दिखाई दे रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News