झज्जर: पैरालम्पिक में देश की शान बढ़ाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार का एच एल सिटी में जोरदार स्वागत किया गया। आपको बता दें कि एच एल सिटी की शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में ही नितेश कुमार ट्रेनिंग लेते हैं और NCR वन सोसायटी में रहते हैं।
पहली बार अपनी एकेडमी में पहुंचे नितेश का साथी खिलाडि़यों, कोच और एकेडमी संचालकों ने जोरदार स्वागत किया। नितेश की उपलब्धि से बेहद खुश एच एल सिटी के निदेशक राकेश जून ने एकेडमी के सैंकड़ो खिलाडि़यों की एक महीने की करीबन 37 (सैंतीस) लाख रूप्ए की फीस माफ कर दी।
उन्होंने कहा कि नितेश कुमार पर पूरे देश को नाज है और उनकी उपलब्धि से प्रभावित होकर एकेडमी के खिलाड़ी देश के लिए पदकों की झड़ी लगा देंगे। आपको बता दें कि 2009 में हुए एक सड़क हादसे में नितेश घायल हो गए थे।
लेकिन बावजूद उसके नितेश ने कभी हौसला नही हारा और लगातार पैराबैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर देश के लिए मैडल बटोरते रहे। नितेश ने पैरालोम्पिक के फाईनल मैच में ब्रिटेन के डैनियल को हराकर गोल्ड मैडल जीता है।