भिवानी में सर्दी के सीजन में निमोनिया, अस्थमा और वायरस फीवर के बढ़ रहे मरीज

भिवानी: जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है वैसे वैसे ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन दिनाें निमोनिया, अस्थमना और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके कारण सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ लगी हुई है। खासतौर पर पांच साल से कम.

भिवानी: जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है वैसे वैसे ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन दिनाें निमोनिया, अस्थमना और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके कारण सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ लगी हुई है। खासतौर पर पांच साल से कम आयु के बच्चों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों में बीमारियों का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके कारण मरीज के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है। ऐसे में सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य ने आमजन से सावधानी रखने का परामर्श दिया है।

उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें और जाए तो मास्क का प्रयाेग करें। ठंडी चीजें न खाएं और गर्म पानी का सेवन करें। अपने आहार में पौष्टिक आहार को शामिल करें, ताकि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें। खांसी, जुकाम और बुखार वायरल फीवर के ही लक्षण है। अगर ऐसे लक्षण मिलते है तो आवश्यकता पढ़ने पर चिकित्सक से जांच करवाएं ले ताकि समय पर उपचार को सकें। डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत है, इसलिए डर मत और बस सावधानी रखें।

 

- विज्ञापन -

Latest News