गुरुग्राम: दक्षिण कोरिया के दूतावास ने शुक्रवार को बताया कि गुरुग्राम के एक फ्लैट में लगी आग से दमकलर्किमयों द्वारा सुरक्षित निकाले गए सात लोग कोरियाई एसोसिएशन से जुड़े थे।इससे पहले, गुरुग्राम के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया था कि बृहस्पतिवार दोपहर सेक्टर-28 स्थित एक अपार्टमेंट में लगी आग से सुरक्षित बचाए गए लोग दूतावास से जुड़े थे। उन्होंने कहा था कि दो दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया था और आग पर लगभग एक घंटे में काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा था कि संभवत: शॉर्ट र्सिकट के कारण आग लगी।
उन्होंने बताया था कि पांच महिलाओं सहित सात लोगों को बचाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म वाहन का उपयोग किया गया। अधिकारी ने एक व्यक्ति के हाथ में मामूली चोट आने की जानकारी दी थी।अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘करीब 15 मिनट में सभी सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अनुवादक के मौके पर मौजूद नहीं होने के कारण हमारी टीम को इन लोगों से बात करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।’’ कोरियाई गणराज्य के दूतावास के प्रेस और संस्कृति विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में स्पष्ट किया कि आग में फंसे लोग दूतावास से नहीं थे। बयान में कहा गया है, ‘‘बचाए गए लोग कोरियाई एसोसिएशन से जुड़े थे।’’