फतेहाबाद में पुलिस कस्टडी थर्ड डिग्री देने पर व्यक्ति की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान हुई मौत

फतेहाबाद से एक मामला सामने आया है। रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन फतेहाबाद के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जो पिछले करीब दो माह से कोमा में था। वहीं मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हिसार नारकोटिक्स सेल टीम ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद.

फतेहाबाद से एक मामला सामने आया है। रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन फतेहाबाद के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जो पिछले करीब दो माह से कोमा में था। वहीं मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि हिसार नारकोटिक्स सेल टीम ने थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने विरोध जताते हुए शव लेने से भी इंकार कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके चचेरे भाई हरपाल को हिसार नारकोटिक्स सेल ने एक जुलाई को घर से उठाया था। इसके बाद उसे रोहतक ले जाया गया। वहां शहर के एक इलाके में उसकी अफीम मामले में गिरफ्तारी दिखाते हुए उसके खिलाफ रोहतक के अर्बन एस्टेट थाना में केस दर्ज कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रोहतक में केस दर्ज कराने के बाद हिसार नारकोटिक्स सेल उसे कोर्ट से रिमांड हासिल कर गैर कानूनी तरीके से हिसार ले गई। जहां पर थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर किया गया। । परिवार वालों ने कहा कि दोषी पुलिस वालों पर हत्या का केस दर्ज करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News