हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने नशा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 18.886 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया की वह नशा बेचने के लिए यूपी से हरियाणा आया था। पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी संजय कॉलोनी में रह रहा व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है। जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई और आरोपी को पुलिस ने राजीव कॉलोनी एरिया से काबू कर लिया। आरोपी 2 महीने पहले ही फरीदाबाद आया था।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पहले तो यूपी के शाहजहांपुर जिले से 40000 रुपए के चुरा डोडा पोस्त खरीदा फिर उसे बेचने के लिए वह फरीदाबाद आया। ताकि यहां नशा बेच कर वह मुनाफा कमा सके। आरोपी की पहचान शाहजहांपुर जिले के गांव लहसना निवासी पंचू के रूप में हुई है।
सेक्टर 58 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नशा बेचने के लिए फरीदाबाद में छिप कर रह रहा था। फरीदाबाद में आरोपी मजदूरी और गाड़ियों पर कंडक्टर का काम करता था। इसी बीच वह नशा बेचने की फिराक में भी रहता था। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।