RTA के चालान से बचने के लिए होता था लेनदेन, पुलिस ने किया पर्दाफाश

अंबाला में ओवरलोड चलने वाले डंपर टिप्पर वाहन चालक और मालिकों ने RTA द्वारा किए जाने वाले भारी भरकम चालान से बचने के लिए व्हाट्सअप पर कई ऐसे ग्रुप्स बनाये हुए थे। जिनमें RTO के अनजाने की पल पल खबर अपडेट की जा रही है और इसके बदले मंथली के हिसाब से एक रकम का.

अंबाला में ओवरलोड चलने वाले डंपर टिप्पर वाहन चालक और मालिकों ने RTA द्वारा किए जाने वाले भारी भरकम चालान से बचने के लिए व्हाट्सअप पर कई ऐसे ग्रुप्स बनाये हुए थे। जिनमें RTO के अनजाने की पल पल खबर अपडेट की जा रही है और इसके बदले मंथली के हिसाब से एक रकम का लेनदेन होता था। इस बारे में अंबाला RTO ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने मामले में अलग अलग तीन पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ करने पर पता चला कि इस मामले में 300 से अधिक एक ग्रुप में लोग जुड़े हुए है और अभी तक तीन ग्रुप के लोगों की जानकारी पुलिस को मिली है। जो ग्रुप चला रहे थे। 1 ग़दर एक प्रेम कथा ,2 एक नजर मेरे पीर की और 3 महादेव ड्राइवर ग्रु। फिलहाल तीनों के ग्रुप अडमिन पुलिस की गिरफ्त में अभी नहीं आए है। उनकी तलाश की जा रही है। बता दें कि इन 3 ग्रुपों में आरटीओ कब दफ्तर से निकल रहे हैं। कब एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं। इस बारे में पल-पल की रिपोर्ट दे रहे थे। आगे देखने वाली बात होगी कि पुलिस अन्य आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।

 

- विज्ञापन -

Latest News