झज्जर लघु सचिवालय में पिछले काफी लंबे समय से आशा वर्कर हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। आशा वर्कर लगातार अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ लघु सचिवालय में धरने पर बैठी हैं। करनाल में ललकार रैली के बाद अब आशा वर्कों ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि 18 अक्टूबर को भाजपा के सांसद और विधायकों के निवास स्थान पर एक दिन का महा पड़ाव का डेरा डालेगी। आशा वर्कर, झज्जर में 18 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निवास स्थान पर होगा। आशा वर्कों का एक दिन का महा पढ़ाओ दी चेतावनी आशा वर्कों ने साफ तौर पर कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में इसका खामियाजा हरियाणा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि हरियाणा सरकार से आशा वर्कर 26000 वेतन की लगातार मांग कर रही है।
हरियाणा सरकार अपनी हठ धर्मिता अपनाते हुए उनकी मांगों की तरफ कतई ध्यान नहीं दे रही आशा वर्कों ने अब चेतावनी भरे शब्दों में काहा की जैसे ही चुनाव के टाइम में नेता गांव में जाएंगे वोट मांगने के लिए तो उनका बहिष्कार किया जाएगा और गांव में घुसने तक भी नहीं दिया जाएगा। आशा वर्कों ने यह भी कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा। चाहे कितना भी समय लग जाए अगर आंदोलन रहते रहते सरकार ने मांग पूरी नहीं की तो जो भी दूसरी सरकार आएगी। वह भी इस तरह का ही रुख हमारी मांगों की तरफ करेगी तो उनके खिलाफ भी धरने पर बैठे रहेंगे जब तक मांग पूरी नहीं होती आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा चाहे इसमें कोई भी सरकार आ जाए।