राजस्थान जेजेपी और इनसो प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

जयपुर/चंडीगढ़: राजस्थान सरकार के इस वर्ष छात्र संघ चुनाव न कराने के फैसले के विरुद्ध जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने मोर्चा खोल रखा है। गुरुवार को जेजेपी और इनसो के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव कराने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर इनसो.

जयपुर/चंडीगढ़: राजस्थान सरकार के इस वर्ष छात्र संघ चुनाव न कराने के फैसले के विरुद्ध जेजेपी की छात्र इकाई इनसो ने मोर्चा खोल रखा है। गुरुवार को जेजेपी और इनसो के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव कराने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर इनसो नेताओं ने प्रदेश के छात्रों का पक्ष राज्यपाल के समक्ष रखा और छात्र संघ चुनाव की जरूरत पर विस्तृत चर्चा की। जेजेपी राजस्थान प्रभारी एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने बताया कि राजस्थान सरकार के चुनाव न कराने के फैसले का एकमात्र कारण चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ होने का डर है इसलिए यह फैसला सार्वजनिक हित में नहीं है।

दिग्विजय ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद छात्र राजनीति से आए हैं लेकिन अब वह नहीं चाहते कि कोई और साधारण परिवार का युवा राजनीति में आगे आए क्योंकि यह उनके पुत्र की राजनीति के लिए खतरा होगा। दिग्विजय ने कहा कि ऐसे में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर सभी तथ्यों से अवगत कराया गया और राज्यपाल ने हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ जेजेपी नेता संजय चोपड़ा, इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल, जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष रीटा चौधरी, जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेश चौधरी, इनसो प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिहाग, देवेंद्र कादियान, सचिन चौधरी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News