Randeep Singh Surjewala ने ट्वीट कर हरियाणा सर्कार पर कसा तंज, कहा- खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का खेल
खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी का खेल????
हरियाणा के युवाओं को अनपढ़ रखने का तरीक़ा????
▪️90 सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं▪️कॉलेज शिक्षकों के 57% पद ख़ाली, यानी 8,000 शिक्षकों में 4,500 पद ख़ाली
▪️भर्ती के लिए भेजे 1,535 पद भी वापस लिए
युवा पीढ़ी के लिए अभिशाप है भाजपा-जजपा! pic.twitter.com/qcB2Cv7fBW
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 24, 2023