सोनीपत : क्राइम यूनिट 3 ने भारी मात्र में अवैध शराब पकड़ी है। सोनीपत के नैशनल हाईवे-44 के पास मुरथल में स्थित एक गोदाम से अवैध शराब पकड़ी गई है। अवैध शराब की 1300 से ज्यादा पेटियां और एक कैंटर भी बरामद किया गया है। यह अवैध शराब मुरथल निवास रविंदर और उसके साथी एक कुलदीप ठेकेदार की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जीटी रोड मुरथल के पास गोदाम में भारी मात्र में अवैध शराब रखी गई है, जिसके बाद क्राइम यूनिट 3 द्वारा एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके बाद मौके से 13 सौ से ज्यादा पेटियां पकड़ी गई और एक कैंटर भी पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कही जा रही है।