भिवानी के बवानीखेड़ा हलके के बलियाली गांव में आज रात को पुलिस ने अपनी टीमें बनाकर गांव के अवैध शराब बेचने वाली जगहों पर छापेमारी की। भगवान SHO ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले अब अवैध शराब की बेचना छोड़ दे।किसी भी सूरत में उन को बख्शा नहीं जाएगा।आज इसकी शुरुआत भिवानी के बवानी खेड़ा के हल्के के गांव बलियाली से शुरुआत की।
आपको बता दे कि सरकार की तरफ से शराब ठेकों की नीलामी के बावजूद भिवानी में हर जगह अवैध शराब बिक रही है। आबकारी विभाग के काफी प्रयासों के बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। सिंघम के नाम से मशहूर श्री भगवान SHO ने बताया कि हर सूरत में अवैध शराब बंद होगी।अवेध शराब से सरकार को ठेकों से शराब की बिक्री पर सही से रेवेन्यू भी नही मिल पाता है।
बवानीखेड़ा SHO भगवान ने बताया कि आज हमने बलियाली से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की शुरुआत की है! यह पूरे हल्के के हर गांव में छापेमारी की जाएगी! अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी।उन्होंने अवैध शराब बिक्री करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह समय रहते समझ जाए ।नहीं तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।
अवैध शराब रोकने पर पुलिस ने आज इसकी शुरुआत कर दी है।अब देखना यह होगा आने वाले समय में कब तक यह पुलिस कर पाती है या फिर खाना पूर्ति के लिए यह कर रही है! अगर लगातार अवैध शराब पर नकेल कसी जाए तो वह दिन दूर नहीं। जब जिले में अवैध शराब का कारोबार बंद हो जाएगा।