नागरिक अस्पताल के आपातकाल एंबुलेंस रूम में लगी थी शराब की महफिल, अचानक पहुंची सीएम फ्लाइंग की टीम

रेवाड़ी: शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी नशेड़ी चालक बाज नहीं आ रहे हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी की नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस चालक रात को ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं।.

रेवाड़ी: शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी नशेड़ी चालक बाज नहीं आ रहे हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी की नागरिक अस्पताल के एंबुलेंस चालक रात को ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं। देर रात की गई छापेमार कार्रवाई में नागरिक अस्पताल के 4 एंबुलेंस चालक शराब का सेवन करते हुए पाए गए। सीएम डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि रात के समय में ड्यूटी के दौरान एंबुलेंस चालक शराब का सेवन करते हैं।

जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। छापेमारी के दौरान अस्पताल परिसर में आपातकाल ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए चालकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए चालकों में प्रकाश, विशाल, संजय व एक अन्य हैं। इन सभी चालकों की रात्रि आपातकाल के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन यह सभी शराब पिए हुए मिले। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में सभी नशेड़ी चालकों को शहर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है मेडिकल में भी शराब की पुष्टि हुई है। शहर थाना पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

- विज्ञापन -

Latest News