सिरसा में एक दिन में मिले ती डेंगू के मरीज

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में डेंगू के मरीजों के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक दिन में जिले में तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। जिला मुख्यालय पर नागरिक अस्पताल में बीते माहभर में 29 हजार लोग उपचार के लिए पहुंचे हैं। हर रोज करीब एक हजार से ज्यादा लोग इलाज के.

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में डेंगू के मरीजों के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को एक दिन में जिले में तीन डेंगू के मरीज मिले हैं। जिला मुख्यालय पर नागरिक अस्पताल में बीते माहभर में 29 हजार लोग उपचार के लिए पहुंचे हैं। हर रोज करीब एक हजार से ज्यादा लोग इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में आ रहे हैं। नागरिक अस्पताल में हर चौथा मरीज खांसी, जुखाम और बुखार से पीड़ित मिल रहा है। इस मौसत में सबसे ज्यादा वायरल होता है। नाक से वायरस प्रवेश कर शरीर में पहुंच जाता है। इस वायरस से बचने के लिए शरीर का तापमान बनाए रखने की जरुरत होती है।

डेंगू विभाग के प्रभारी चिकित्सक डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि जिलाभर में इस साल अब तक डेंगू के 160 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 154 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि छह का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आज जोधकां, डबवाली और कालांवाली में डेंगू के मरीज मिले हैं। अक्टूबर माह में डेंगू का खतरा बना रहता है। आमजन इसको लेकर सावधानी बरतते हुए अपने आसपास सफाई रखें और पानी जमा नहीं होने दें।

- विज्ञापन -

Latest News