राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कारों में भिड़ंत, एक जली और दूसरी सूखी नहर में गिरी

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मधुबन में पक्के पुल के पास दो कारों में भिडंत हो गई। एक सीएनजी होंडा सिविक गाड़ी ने अपने आगे चल रही ईको गाड़ी को टक्कर मारी।

करनाल: राष्ट्रीय राजमार्ग पर मधुबन में पक्के पुल के पास दो कारों में भिडंत हो गई। एक सीएनजी होंडा सिविक गाड़ी ने अपने आगे चल रही ईको गाड़ी को टक्कर मारी। ईको गाड़ी सूखी पड़ी नहर में जा गिरी, जबकि होंडा गाड़ी में अचानक आग लग गई और धू-धू करके पूरी कार जल गई। अचानक लगी आग से हाईवे पर भी अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मीटर दूर मधुबन थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया गया। गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।

वहीं, होंडा गाड़ी में सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए। इसके अतिरिक्त नहर में गिरी ईको गाड़ी में एक ड्राइवर मौजूद था, जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जिसको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार देर रात करीब 11 बजे एक होंडा सिविक कार करनाल से दिल्ली की तरफ जा रही थी। चूंकि, गाड़ी तेज रफ्तार में थी और गाड़ी की सीएनजी किट में आग लग गई। इसी दौरान गाड़ी ने अपने आगे चल रही ईको गाड़ी को भी टक्कर मारी और ईको आवर्धन नहर में जा गिरी। गनीमत रही नहर में पानी नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की माने तो होंडा गाड़ी में कंपनी फिटिड सीएनजी किट नहीं थी। हीट होने पर आग लगी।मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि होंडा गाड़ी में तीन युवक सवार थे। आग लगने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। वे कहां गए उनका कुछ पता नहीं चल पाया। ईको गाड़ी के ड्राइवर को सुरिक्षत निकाल लिया गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिसको अस्पताल में भेज दिया गया।

इस दौरान करीब 1 घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। क्र ेन की मदद से होंडा गाड़ी को हाईवे से हटवाया और रास्ता बहाल करवाया। मधुबन थाना के एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि हाईवे पर हादसा हुआ था। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News