कौन है अरबपति कारोबारी Sajjan Jindal? जिन पर मॉडल ने लगाए रेप के आरोप

चंडीगढ़ : 30 साल की एक महिला ने सज्जन जिंदल पर रेप का आरोप लगाया है। वहीं सज्जन जिंदल ने रेप के आरोपों को झूठा और निराधार बताकर ख़ारिज किया है। महिला का दावा है कि कुछ साल पहले सज्जन से दुबई में उनकी मुलाक़ात हुई थी और एक मैच के दौरान दोनों ने एक-दूसरे.

चंडीगढ़ : 30 साल की एक महिला ने सज्जन जिंदल पर रेप का आरोप लगाया है। वहीं सज्जन जिंदल ने रेप के आरोपों को झूठा और निराधार बताकर ख़ारिज किया है। महिला का दावा है कि कुछ साल पहले सज्जन से दुबई में उनकी मुलाक़ात हुई थी और एक मैच के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ अपने नंबर साझा किए थे।

महिला ने आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को सज्जन ने अपनी कंपनी जेडब्लूएस के मुख्यालय में उसका यौन शोषण किया। महिला का आरोप है कि सज्जन ने शादी का वादा किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर ये एफ़आईआर बीकेसी बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स पुलिस स्टेशन में 13 दिसंबर को दर्ज की गई। जिंदल के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 376, 354 और 506 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। सज्जन जिंदल पर आरोप लगाने वाली महिला मुंबई की बताई जा रही हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर सज्जन जिंदल ने सभी बयानों को बेबुनियाद और निराधार करार दिया है।

इस ख़बर के सामने आने के बाद सज्जन जिंदल सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस ख़बर का असर शेयर बाज़ार पर भी देखने को मिल रहा है। ओपी जिंदल कांग्रेस का हाथ पकड़कर राजनीति में आए। तीन बार विधायक रहे और 1996 में लोकसभा भी पहुंचे। साल 2005 में जब हेलिकॉप्टर क्रैश के कारण ओपी जिंदल की मौत हो गई तो सभी निगाहें उनके दो बेटों सज्जन, नवीन और पत्नी सावित्री जिंदल की तरफ़ मुड़ गईं।

बीते हफ़्ते फ़ोर्ब्स ने भारत की शीर्ष 10 सबसे अमीर महिलाओं में शीर्ष पर सावित्री जिंदल का नाम प्रकाशित किया है। फ़ोर्ब्स की इसी रिपोर्ट में सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 29 बिलियन डॉलर बताई गई है। फ़ोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी, गौतम गडानी, शिव नादर के बाद सावित्री जिंदल का परिवार भारत का चौथा सबसे अमीर परिवार है।

सावित्री जिंदल भी राजनीति में क़दम रख चुकी हैं. उन्होंने 2005 में हरियाणा के हिसार से विधानसभा चुनाव जीता। 2009 में वे दोबारा चुनी गईं और हरियाणा सरकार में 2013 में कैबिनेट मंत्री बनाई गईं। सावित्री के दो बेटे भी जिंदल कंपनी की अलग-अलग यूनिट के मुखिया हैं। नवीन जिंदल छोटे बेटे हैं और सज्जन जिंदल बड़े हैं। कारोबार के अलावा 53 वर्षीय नवीन जिंदल की एक पहचान ये भी है कि उनकी ही पहल पर भारतीय अदालत से फ्लैग कोड में बदलाव की मांग की थी। इसी के कारण हर भारतीय को तिरंगा फहराने की इजाज़त मिली थी।

- विज्ञापन -

Latest News