विज्ञापन

गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग रामपुर द्वारा मॉकड्रिल कर छात्रों को किया गया जागरूक

रामपुर बुशहर: गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग रामपुर द्वारा देव भूमि माडर्न सिनियर सकेंडरी स्कूल जगात खाना में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान गृह रक्षा विभाग के कम्पनी कमाण्डर ईश्वर चंद गौतम, हवलदार पवन कुमार, गृह रक्षक मूर्त सिंह व गृह रक्षक दुर्गा सिंह के अलावा अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, प्रशामक ताबे राम.

- विज्ञापन -

रामपुर बुशहर: गृह रक्षा एवं अग्निशमन विभाग रामपुर द्वारा देव भूमि माडर्न सिनियर सकेंडरी स्कूल जगात खाना में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान गृह रक्षा विभाग के कम्पनी कमाण्डर ईश्वर चंद गौतम, हवलदार पवन कुमार, गृह रक्षक मूर्त सिंह व गृह रक्षक दुर्गा सिंह के अलावा अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, प्रशामक ताबे राम व चालक चेतराम ने इस माकड्रिल में भाग लिया। स्कूल के लगभग 180 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया और अभ्यास में काफी रुची दिखाई। इस प्रकार की गति विधि के लिए स्कूल की एमडी कविता ठाकुर ने विभाग को धन्यवाद किया वह मॉक ड्रिल की सराहना की। इस मौक स्कूल के लगभग 15 अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया!

वहीं इस कंपनी कमांडर इश्वर चंद गौतम ने कहा कि आज बच्चों को आपदा से निपटने के लिए जागरूकता होना बेहद जरुरी है! उन्होंने बताया कि कभी भी कहीं भी प्राकृतिक घटनाएं घट सकती है! यदि आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता हो तो अपने साथ अन्य को भी बचाया जा सकता है! इसी उद्देश्य के साथ विभाग द्वारा स्कूलों में छात्रों को माक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया जाता है! ऐसे में आज देव भूमि माडर्न सिनियर सकेंडरी स्कूल में छात्रों को जागरूक किया गया!

Latest News