लाहौल स्पीति में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, 3.5 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सोमवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सोमवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक झटके सोमवार रात 10.37 बजे महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र राजधानी शिमला से लगभग 300 किलोमीटर दूर आदिवासी जिले में 32.73 डिग्री अक्षांश और 76.61 डिग्री देशांतर पर जमीन की सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से किसी जान-माल को कोई क्षति नहीं पहुंची है।

- विज्ञापन -

Latest News