राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में डेरा बाबा रूद्रानंद से निकाली 5 किमी लंबी शोभायात्रा

उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा रूद्रानंद नारी से आज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध डेरा रूद्रानंद नारी से आज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार को शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह शोभायात्रा सुग्रीवानंद जी महाराज व हेमानंद जी महाराज के नेतृत्व में डेरा रूद्रानंद नारी से निकाली गई। शोभायात्रा में राम-सीता,लक्ष्मण,हनुमान, शिव पार्वती की मनमोहक झाँकियां आकर्षण का केन्द्र रही, लोग ट्रैक्टर पर बैठकर भजन कीर्तन करते नजर आये। यह शोभा यात्रा नारी डेरा के पास समस्त गांवों से होते हुए श्री राधे कृष्ण मंदिर कोटला कला में पहुंची। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने श्रद्धालुओं सहित शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस स्वागत के दौरान समस्त साधु संत मौजूद रहे। स्वामी सुग्रीवानंद महाराज ने कहा कि हम सबके लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में रामलला अपने जन्म स्थल पर विराजमान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी दीप माला करें,दीपावली मनाएं, भजन कीर्तन करें और श्री राम का जस गए उनके दिखाएं मार्ग पर चलें वही हेमानंद महाराज ने कहा कि सदगुरू स्वामी श्री सुग्रीवानंद महाराज जी के नेतृत्व में उनकी प्रेरणा से शोभायात्रा का आयोजन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा रूद्रानंद की शोभा यात्रा में सभी श्रद्धालुओं ने सहयोग किया, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने राममय वातावरण किया जिसके लिए सबका आभार जताया। बाबा बल जी महाराज ने इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा की प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने सनातन धर्म को उच्च स्थान देते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है और हमें अपने सनातन धर्म को सदैव उच्चतम स्थान पर रखना चाहिए हमें धार्मिक स्थलों से जुड़ना चाहिए ताकि हमें अपने धर्म का ज्ञान हो सके और हम अपने आने वाली पीढ़ी को भी धर्म से अवगत करवा सकें। इस दौरान इतनी संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरा पहुंच माथा टेका हुआ सुग्रीवानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बाबा रूद्रानंद जी डेरा को विभिन्न रंग बिरंगी लाइट व फूलों से खूब सजाया गया। जिससे सबका आकर्षण का केंद्र बाबा डेरा रुद्रा नंद बना हुआ रहा। शोभायात्रा टकका, कोटला खुर्द ,कोटला कलां, रेड लाइट चौक, ऊना पुराना बस अड्डा, झलेड़ा व बसाल होते हुए डेरा बाबा रूद्रानंद में संपन्न हुई। करीब 5 किलोमीटर लंबी यह शोभा यात्रा ने करीब 25 किलोमीटर का सफर तय किया जो की अपने आप में चर्चा का विषय रही। स्वामी सुग्रीवानंद महाराज व उनके परम शिष्य हेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। रास्ते में अनेक स्थानों पर प्रसाद लंगर लगाए गए थे। भव्य स्वागत भी शोभायात्रा का किया गया। यह शोभा यात्रा अपनी भव्यता के लिए लंबे समय तक याद भी रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News