Hamirpur से इन 12 अलग-अलग रूटों पर दौड़ेंगी बीएस की 6 नई बसें

हमीरपुर : प्रदेश सरकार ने स्थानीय एचआरटीसी डिपो के लिए आखिरकार 12 नई बीएस 6 बसें उपलब्ध करवा दी हैं। काफी समय से यह डिपो पुरानी बसों के सहारे ही रूट चला रहे था। इनमें से अधिकांश बसें कई बार अपने गंतवय पर भी नहीं पहुंच पा रही थीं और रास्ते में दम तोड़ दे.

हमीरपुर : प्रदेश सरकार ने स्थानीय एचआरटीसी डिपो के लिए आखिरकार 12 नई बीएस 6 बसें उपलब्ध करवा दी हैं। काफी समय से यह डिपो पुरानी बसों के सहारे ही रूट चला रहे था। इनमें से अधिकांश बसें कई बार अपने गंतवय पर भी नहीं पहुंच पा रही थीं और रास्ते में दम तोड़ दे रही थीं। जिस कारण बस में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जब इस संदंर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाती थी तो उनका कहना था कि यही बसें उपलब्ध हैं और यह ही रूटों पर जाती हैं। इस संबंध में विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत करवा दिया जाता है। इन सभी परिस्थतियों को देखते हुए एचआरटीसी विभाग हरकत में आया और नई 12 बीएस 6 बसें हमीरपुर एचआरटीसी को उपलब्ध करवाईं।

इस संबंध में ट्रेफिक मैनेजर अखिल अग्निहोत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 12 नई बसें उपलब्ध हो गईं और उन्हें लंबे रूटों पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 47 सीटर 10 बसों में से दो बसें संधोल-दिल्ली, दो बसें आवाहदेवी-दिल्ली, एक बस पटलांटदर से चंड़ीगढ, आवाहदेवी से दिल्ली, 4.40 बजे शाम हमीरपुर- गुड़गांव (दिल्ली तक), हमीरपुरअमृतसर प्रात 10.30, 28 सीटर बसों में दो बसें 6.40 सुजानपुरहमीरपुर-मंडी, हमीरपुर-लंबलू- बस्सी-शिमला रूट पर चलेंगी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही मनाली कीरतपुर फोरलेन का उद्घाटन होगा, इसके बाद कुछ बसों को बाया ऊना ना भेज कर घुमारवीं-भगेड़-कीरतपुर कर दिया जाएगा। इससे पीजीआई आने जाने वाले व अन्य कार्यों के लिए जाने यात्रियों का किराया भी कम लगेगा व समय की भी बचत होगी।

विधायक ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

विधायक आशीष शर्मा ने एचआरटीसी हमीरपुर डिपो को नई 12 बसें मिलने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार जताया। विधायक का कहना है कि काफी समय से डिपो की पुरानी बसों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और नई बसें आने से कुछ हद तक लोगों की परेशानियां कम होंगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही हमीरपुर से कुछ नए रूट व नई वोल्वो बसें चलाई जाएंगी ताकि यात्री इसका लाभ उठा सकें।

- विज्ञापन -

Latest News