बंजार में भीषण अग्निकांड से 9 दुकानें और 3 रिहायशी मकान जलकर हुए राख

बंजार (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में काठ कुणी से बनी रविवार देर रात करीब 2 बजे भड़की आग से 9 दुकानों के ऊपर बनी 3 रिहाइश जल कर राख हो गई। बता दें, कि नगर पंचायत बंजार के मुख्य बंजार बाजार.

बंजार (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा के नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में काठ कुणी से बनी रविवार देर रात करीब 2 बजे भड़की आग से 9 दुकानों के ऊपर बनी 3 रिहाइश जल कर राख हो गई। बता दें, कि नगर पंचायत बंजार के मुख्य बंजार बाजार में अग्निकांड गत रात्रि करीब 2 बजे होने से नगर वासी सते में आ गए। रात्रि गश्त पर तैनात होम गार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह, बीरभद्र सिंह द्वारा इस कि सूचना दमकल सहित पुलिस विभाग को सूचना दी।

अग्निकांड उस समय हुआ जब नगर वासी गहरी नींद में सोए हुए थे। नगर वासियों को आग की सूचना मिली, तो आस-पास सहित पुलिस दमकल, स्थानीय लोग व्यपारी आग जनि स्थल पर आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। आगजनी की सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी, डीसी कुल्लू अग्निकांड का जायजा लेने मध्य रात्रि बंजार आ गए। दमकल कर्मचारी सहित नगर वासियों ने आग पर काबू पा लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News