कुल्लू के चोहकी गांव में अढ़ाई मंजिल मकान में लगी भीषण आग, हुआ 7 लाख का नुकसान

कुल्लू के चोहकी गांव में अढ़ाई मंजिल मकान में भीषण आग लग गई।

जरी: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी के साथ लगते चौहकी गांव में एक अढ़ाई मंजिल मकान में आग लग गई। आग लगने के चलते प्रभावित परिवार को 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि एक करोड रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया गया है। वही आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और पुलिस की टीम भी अब मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के समय यह घटना चौहकी गांव में पेश आई। जहां पर नरेश कुमार के अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही घर के लोग बाहर निकले और ग्रामीणों को भी इस बारे सूचित किया गया। ग्रामीणों के द्वारा इस बारे अग्निशमन केंद्र जरी और पुलिस चौकी को भी सूचित किया गया। ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग काफी तेजी से भड़की जिसके चलते सारे कमरे और घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।

ऐसे में ग्रामीणों की मदद से साथ लगते अन्य घरों को आग लगने से बचाया गया। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि आग के कारण प्रभावित परिवार को 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और प्रशासन की ओर से उन्हें फौरी राहत भी दी जा रही है। पुलिस के द्वारा आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी अब नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा। वही कुल्लू प्रशासन के द्वारा भी प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News