गगरेट का प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर हुआ डिजिटल, ज़िला उपयुक्त राघव शर्मा ने किया शुभारंभ

गगरेट का प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर हुआ डिजिटल

डिजिटल दौर में अब मंदिर भी हाईटैक होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज गगरेट के प्राचीन द्रोणाचार्य शिवबाड़ी मंदिर को भी आज जिलाधीश ऊना राघव शर्मा द्वारा मंदिर में यूको बैंक द्वारा स्थापित की गई डिजिटल ट्रांजेक्शन का शुभारंभ किया गया जिसमें मंदिर में आने वाले भक्तों को खुले पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि शिवबाड़ी मंदिर में कयू आर कोड भी लगा दिया गया है जिससे भक्त सीधा कयूआर कोड स्कैन करके आनलाइन दान भी कर सकते हैं। जिलाधीश राघव शर्मा ने बताया कि जिस तरह आनलाइन डिजिटल जमाना चल रहा है,ऐसे में भक्तों के लिए समय की बचत होगी और भक्तों द्वारा चढ़ाया गया चढ़ावा सीधे मंदिर ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में चला जाएगा। उन्होंने बताया कि कयूआर कोड पर श्रद्धालु गुगल पे,फोन पे,पेटीएम सहित यूपीआई के माध्यम से चढ़ावा चढ़ा सकता है।इस मौके पर गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा,एस डी एम शशिपाल शर्मा,तहसीलदार घनारी शिखा पटियाल,यूको बैंक के मैनेजर अमित शर्मा व बैंक स्टाफ, शिवबाड़ी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News