महिलाओं के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद Anurag Thakur की एक और नई पहल

हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मंडलों की बहनों के बीच रोमांचक मुकाबले करवाए जाएंगे।

सुजानपुर (गौरव जैन) : भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमारे लोकप्रिय सांसद ने हर वर्ग के लिए कोई ना कोई आयोजन धरातल पर चलाए हुए है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र हो, खेल के क्षेत्र हो या रोजगार के क्षेत्र से हो। अर्चना चौहान ने कहा कि खेल महाकुंभ की तर्ज पर अब हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मंडलों की बहनों के बीच लोकगीत, देश भक्ति गीत व भजन के माध्यम से रोमांचक मुकाबले करवाए जाएंगे।

चौहान ने कहा की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में यह आयोजन पहले मंडल स्तर पर चलेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में चार-चार सेक्टर बनाए गए। जैसे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चार सेक्टर बनाए गए। टौणी देवी ,चौरी, ककड़, सुजानपुर नादौन विधानसभा क्षेत्र से नौहंगी,लडा वार्ड, बेला वार्ड, मालंग, बडसर विधानसभा क्षेत्र से करेर, बिझड़, गारली,दादंडू, भोरंज विधानसभा क्षेत्र से भरेडी, समीरपुर, टिकरी मनीहासा, पट्टा, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से गसोता, मेवा टिकर ,हमीरपुर ग्रामीण, हमीरपुर शहर, पांचों विधानसभा क्षेत्र में 20 टीमें बनाई जाएंगी। हर सेक्टर से दो टीमें चुनी जाएगी।

इस प्रकार से जिला के 20 सेक्टरों से 40 टीमे चुनी जाएगी। पांचों विधानसभा क्षेत्रों से महिला मंडलों द्वारा पार्टिसिपेट की हुई सभी टीमों को कार्यक्रम में जो मुख्य अतिथि रहेंगे उनके द्वारा सम्मानित किया जाएगा। चुनी हुई 40 टीमों का जिला स्तर पर आपस में सुपर मुकाबला होगा। महिला मंडलों के इन मुकाबलों में सिलेक्शन टीम बाहर से आएगी। जिन-जिन महिला मंडलों की टीमे प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहेगी उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कहा कि 5 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर विधानसभा के हर महिला मंडल को महिला मोर्चा द्वारा निमंत्रण दिया जाएगा तथा इस कार्यक्रम की शुरुआत 20 जनवरी से हो जाएगी। उन्होंने सभी महिला मंडलों से विनम्र निवेदन किया है कि वह इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।

- विज्ञापन -

Latest News