ढालपुर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

कुल्लू (सृष्टि) : ढालपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 99वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह और तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुल्लू जिला मुख्यालय के अटल सदन में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल और खासकर कल्लू के साथ अटूट स्नेह था, यहां पर वह अक्सर छुट्टियां बिताने भी पहुंचते थे।

इसी के साथ महेश्वर सिंह ने कहा कि उनकी ओर से दी गई ग्रामीण सड़क योजना एक अविस्मरणीय दिन है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पहाड़ों पर ऐसे स्थान पर भी सड़क पहुंची है जहां पर सड़क के बारे में सोचना भी मुश्किल था लेकिन उनकी दूरदर्शी सोच के चलते आज पिछड़े इलाकों में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़के पहुंची है। यह देश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई न सिर्फ भाजपा बल्कि तमाम दलों को साथ लेकर चलने वाले नेता थे। उनकी दूरदर्शी सोच के चलते भारत ने काफी विकास किया है। ऐसे में आज तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है और इसके अलावा प्रत्येक बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

Dainik Savera News, Dainik Savera TV, Latest News, Hindi News, Punjab News,

- विज्ञापन -

Latest News