BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda की बुआ का हुआ निधन, 105 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

शिमला (गजेंद्र) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने कुल्लू स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। बुआ के निधन की सूचना मिलते ही जगत प्रकाश नड्डा अपने सभी कार्यक्रम रद करके कुल्लू पहुंचे। बुआ की अंतिम इच्छा के अनुसार वह उनकी पार्थिव.

शिमला (गजेंद्र) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने कुल्लू स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। बुआ के निधन की सूचना मिलते ही जगत प्रकाश नड्डा अपने सभी कार्यक्रम रद करके कुल्लू पहुंचे। बुआ की अंतिम इच्छा के अनुसार वह उनकी पार्थिव देह कुल्लू से बिलासपुर लेकर आए। शाम के समय औहर के पास ही गोविंद सागर के किनारे शमशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने भी भाग लिया। जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी का विवाह कुल्लू जिला में हुआ था। जेपी नड्डा का अपनी बुआ से विशेष लगाव था। राष्ट्रीय राजनीति में व्यस्तता के बावजूद वह हिमाचल के प्रवास के दौरान मौका मिलते ही बुआ के पास कुल्लू पहुंच जाते थे। गंगा देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। सोमवार सुबह 105 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। हालांकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते जगत प्रकाश नड्डा इन दिनों अत्याधिक व्यस्त हैं, लेकिन बुआ के निधन की सूचना मिलते ही वह अपने सभी कार्यक्रम रद करके कुल्लू पहुंच गए। बुआ के अंतिम संस्कार से पहले की सभी रस्में कुल्लू के शास्त्रीनगर स्थित आवास में पूरी की गई। नड्डा परिवार के करीबियों के अनुसार गंगा देवी की अंतिम इच्छा थी कि सांसारिक यात्रा पूरी होने के बाद उनका अंतिम संस्कार बिलासपुर जिला में किया जाए। बुआ की यह इच्छा पूरी करने के लिए जगत प्रकाश नड्डा कुल्लू से उनकी पार्थिव देह बिलासपुर लेकर आए। शाम के समय औहर के पास गोविंद सागर के किनारे शमशानघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

स्व. गंगा देवी के भाई एवं जेपी नड्डा के पिता डाॅ. एनएल नड्डा तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार, नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा, झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल, सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल, सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल, पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडेय व राजेंद्र गर्ग, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, प्रवक्ता अजय राणा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर तथा भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज समेत बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने अंतिम यात्रा में भाग लेकर स्व. गंगा देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन तथा प्रदेश महामंत्री बिहारीलाल शर्मा व त्रिलोक कपूर समेत कई अन्य नेताओं ने जेपी नड्डा की बुआ के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की है।

- विज्ञापन -

Latest News