14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा विधानसभा का बजट सत्र

शिमला : हिमाचल विधान सभा का बजट सत्र से 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। बजट सत्र को लेकर अब तक सदस्यों की तरफ से 543 तारांकित व 189 अतारांकित प्रश्नों के नोटिस मिले हैं। सदस्य 22 मार्च तक प्रश्नों को लेकर विधान सभा सचिवालय को नोटिस दे सकते हैं। इसके अलावा नियम 101.

शिमला : हिमाचल विधान सभा का बजट सत्र से 14 मार्च से 6 अप्रैल तक होगा। बजट सत्र को लेकर अब तक सदस्यों की तरफ से 543 तारांकित व 189 अतारांकित प्रश्नों के नोटिस मिले हैं। सदस्य 22 मार्च तक प्रश्नों को लेकर विधान सभा सचिवालय को नोटिस दे सकते हैं। इसके अलावा नियम 101 के तहत 4 व 130 के तहत चर्चा के 3 नोटिस अब तक मिले हैं। विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 17 मार्च को सदन में अपना पहला बजट प्रस्तुत करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को अग्रिम बधाई दी।

20 से 23 मार्च तक सदन में आगामी वित्त वर्ष के बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। इसके बाद 27 से 29 मार्च तक अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। अर्थात कटौती प्रस्तावों पर सदन चर्चा करेगा। चर्चा के बाद सांय 4 बजे गिलोटिन लागू होगा तथा बजट का पारण होगा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 16 व 24 मार्च को गैर सरकारी कार्य दिवस होगा। उन्होंने कहा कि सदस्यों की तरफ से मिले 543 तारांकित प्रश्नों की सूचना में से 391 ऑन लाइन व बाकी ऑफ लाइन मिली हैं। अतारांकित प्रश्नों में 164 ऑनलाइन व 25 ऑफ लाइन मिले हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यों की तरफ से मिली इन सूचनाओं को नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।

अधिकारी आपसी तालमेल से करेंगे व्यवस्था सुनिश्चित

वधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्यों की तरफ से बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति , स्वीकृत सड़कों की डीपीआर , राज्य में महाविद्यालयों , स्कूलों , स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पद्पूर्ति , पर्यटन , उद्यान , पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे केप्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था तथा एनपीएस व ओपीएस पर आधारित है। सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनेअपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि जन प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व मंत्रियों से प्रतीक्षालय में समय मिलने पर ही मुलाकात कर सकेंगे। विधान सभा सचिवालय के अधिकारी आपसी तालमेल से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो।

13 मार्च को हाेंगी सर्वदलीय बैठक

बजट सत्र से पहले विधान सभा अध्यक्ष ने 13 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सतापक्ष की ओर से संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शामिल होंगे।सर्वदलीय बैठक मेंसता पक्ष तथा विपक्ष के माननीय सदस्यों से अनुरोध किया जाएगा कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में उठायें तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा की परपराओं तथा गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें तथा सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें।

- विज्ञापन -

Latest News