विज्ञापन

Himachal News : चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पुखरी में कार और बस की टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

चम्बा(मोहम्मद आशिक़) : चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पुखरी बाजार में कार और बस की टक्कर हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लंगेरा से चंबा की ओर बस आ रही थी। वहीं मसरूण्ड को जाने वाले सड़क पर एक बस लगी हुई थी। लंगेरा से चम्बा की ओर आ रही हिमाचल पथ परिवहन.

- विज्ञापन -

चम्बा(मोहम्मद आशिक़) : चंबा तीसा मुख्य मार्ग पर पुखरी बाजार में कार और बस की टक्कर हो गई। यह घटना उस समय हुई जब लंगेरा से चंबा की ओर बस आ रही थी। वहीं मसरूण्ड को जाने वाले सड़क पर एक बस लगी हुई थी।

लंगेरा से चम्बा की ओर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस ने आगे चल रही कार को टक्कर दे दी। जिससे कार चालक और बस चालक के बीच कुछ देर बहस बसाई हुई। बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया।

सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बस ने कार को टक्कर मारी है। जिससे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है।हालांकि इस बीच कुछ देर के लिए पुखरी बाजार में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। परंतु समझौता होने के बाद यातायात पूरी तरह से बहाल हो गया।

Latest News