श्री ज्वालामुखी मंदिर में झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ हुआ चैत्र नवरात्रों का आगाज, श्रद्धालुओं को दी जाएगी हर सुविधा

कांगड़ा (गजेंद्र) : जिला कांगड़ा में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ चैत्र माह के नवरात्रों का आगाज स्थानीय विधायक संजय रतन ने किया। उन्होंने विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की और झंडा चढ़ाने की रस्म अदा कर कन्या पूजन किया और समस्त देशवासियों को चैत्र माह के.

कांगड़ा (गजेंद्र) : जिला कांगड़ा में विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज पारंपरिक झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ चैत्र माह के नवरात्रों का आगाज स्थानीय विधायक संजय रतन ने किया। उन्होंने विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की और झंडा चढ़ाने की रस्म अदा कर कन्या पूजन किया और समस्त देशवासियों को चैत्र माह के नवरात्रों के शुभारंभ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां ज्वालामुखी के आशीर्वाद से विश्व का कल्याण हो और सभी लोग प्रेम सद्भाव और भाईचारे के साथ एक-दूसरे का सहयोग करें। इस मौके पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान, मंदिर अधिकारी तहसीलदार विचित्र सिंह ठाकुर, एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमार विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य पुजारी वर्ग कर्मचारी वर्ग और शहर के प्रबुद्ध लोग भी उपस्थित थे

विधायक संजय दत्त ने कहा कि हमने प्रशासन और पुलिस विभाग से नवरात्रों आगमन को लेकर बैठक की थी और हमने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रों के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं ,लोकल हिमाचल के श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए और शहर में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो, यात्रियों को यहां किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े l हालांकि यहां पर प्रशासनिक अधिकारी नये है फिर भी इन्होंने सभी व्यवस्थाएं ठीक की हुई हैं।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News