चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे सड़क भारी बारिश के चलते जगह-जगह हुई अवरूद्ध

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे सड़क मार्ग वीरवार को दोपहर बाद भारी बारिश के चलते जगह-जगह अवरूद्ध हुआ है। नेशनल हाइवे अथारिटी चंबा के कनिष्ठ अभियंता शीतल मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर बाद तेज बारिश के चलते सड़क मार्ग पर जगह -जगह भूस्खलन हुआ है, जिसे खोलने के लिए.

भरमौर (महिंद्र पटियाल) : चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे सड़क मार्ग वीरवार को दोपहर बाद भारी बारिश के चलते जगह-जगह अवरूद्ध हुआ है। नेशनल हाइवे अथारिटी चंबा के कनिष्ठ अभियंता शीतल मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर बाद तेज बारिश के चलते सड़क मार्ग पर जगह -जगह भूस्खलन हुआ है, जिसे खोलने के लिए विभाग प्रयासरत है जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धरवाला में भी सड़क मार्ग का किनारा धंस गया है, जिसका विडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन वहां पर वाहनों की आवाजाही शुचारू रूप से चल रही है।

- विज्ञापन -

Latest News