CM मनोहर लाल का भिवानी दौराका दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री भिवानी के खरक कला गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री खरक के बाद कलिंगा गांव जायेंगे और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करेंगे। शाम को भिवानी शहर में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे।