Himachal में 3 दिन चलेगी शीतलहर, 3 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी

शिमला : हिमाचल में 3 दिन शीत लहर चलने के साथ मौसम विभाग ने 3 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, और मंडी जिला में घने कोहरे पड़ने को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए इन जिलो में लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है।.

शिमला : हिमाचल में 3 दिन शीत लहर चलने के साथ मौसम विभाग ने 3 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, कांगड़ा, और मंडी जिला में घने कोहरे पड़ने को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए इन जिलो में लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मंडी और बिलासपुर में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच में रहेगी।

इसे ध्यान में रखते हुए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। है। बता दें कि राज्य में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। हिमाचल के मैदानी क्षेत्र पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं। सुबह-शाम पड़ रही ठंड के कारण न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

- विज्ञापन -

Latest News