हिमाचल: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली युवा कांग्रेस के युवा सम्मेलन में शिरकत की घालुवाल के पूरी पैलेस में आयोजित इस युवा सम्मेलन में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। मुकेश अग्निहोत्री का जोरदार स्वागत युवाओं द्वारा किया गया। इस सम्मेलन में आस्था अग्निहोत्री, हमीरपुर के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा की धर्मपत्नी अंजना रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रही। युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष निगम भंडारी, जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर ,हरोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत राय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, हरोली ब्लॉक अध्यक्ष विनोद बिट्टू भी उपस्थित रहे।
मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ी संख्या में जुटे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल की सरकार रोजगार के लिए काम कर रही है, युवाओं को रोजगार मिले इसकी प्राथमिकता तय की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के द्वार सरकार खोलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी, उद्योग, स्वरोजगार के साधन हो इन सब में हिमाचलियों को प्राथमिकता मिले इसको लेकर के हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में 10000 से अधिक भर्ती की जा रही है, परिवहन विभाग में 350 से अधिक भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी नॉकरीया को जुलाई में पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री भी अनेक विभागों में सरकारी रोजगार देने के लिए विशेष काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के साथ जो वायदा किया है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज नई सोच के साथ आगे बढ़ने का समय है।
उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा मिले, स्वास्थ्य अच्छा मिले इसके लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस देश में फ्री एजुकेशन व हेल्थ सर्विसेज देना आने वाले समय में एजंडा में आएगा। उन्होंने कहा कि मैं आज यह बात कर रहा हूं तो आपको लग सकता है कि यह संभव नहीं है लेकिन याद रखें आने वाले समय में सरकारों को स्वस्थ व शिक्षा को लेकर के मंथन करना पड़ेगा ,यह फ्री उपलब्ध हो इसके लिए काम करना पड़ेगा ,योजना बनानी पड़ेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को ठगा है ,युवाओं के साथ धोखा किया है, उनका रोजगार नहीं दिया है, नशे की और युवा आगे बढ़ा है ,युवा पीढ़ी को बचाना आज बहुत बड़ा मसला हो गया है, उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करना पड़ेगा युवाओं को रोजगार की ओर ले जाना पड़ेगा ।