मुसलमानों के हक की बात करने वाली Congress पार्टी ने अभी तक Himachal में नहीं किया हज कमेटी का गठन

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का गठन न होने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और कांग्रेस सरकार को मुस्लिम विरोधी कर दिया है। हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के.

शिमला (गजेंद्र) : हिमाचल प्रदेश में हज कमेटी और वक्फ बोर्ड का गठन न होने पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है और कांग्रेस सरकार को मुस्लिम विरोधी कर दिया है। हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन हुए 1 साल का कार्यकाल हो गया है, लेकिन अभी तक हज कमेटी का गठन नहीं किया है जबकि हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 दिसंबर आवेदन की अंतिम तिथि है।

हिमाचल से हर साल मुस्लिम समुदाय के लोग हज के लिए जाते हैं। हज पर जाने वाले लोगों के लिए शिविर लगाए जाते है। उन्हें हज संबंधी जानकारी दी जाती है। फॉर्म भरने में कई दिक्कतें आती है और उसकी मदद के लिए हज कमेटी रहती है, लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक हज कमेटी के सदस्य ना काे नियुक्त हुए और न ही अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एप्प लॉन्च की है, जिससे लोगो को हज संबंधी जानकारी मिल रही है।

इसके अलावा अभी तक वक्फ बोर्ड का गठन तक नहीं किया गया है, जबकि वक्फ बोर्ड ही प्रदेश में मस्जिदों की देखरेख करने के अलावा मुस्लिम सुमदाय के उत्थान के कार्य किए जाते है और कई रेंट संबंधी मामले भी लटके हुए है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द वक्फ बोर्ड और हज कमेटी का गठन करने की मांग की हैं। साथ ही कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदेश की कमेटी का गठन कर लिया है। अब जल्द ही प्रदेश का दौरा करेंगे ओर कांग्रेस सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर मुस्लिम समाज में जाएगी जिन्हें पार्टी के साथ जोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News