Winter Carnival में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत, बाहरी राज्यों के सैलानी भी ले रहे कार्यक्रम का मजा

मनाली के माल रोड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

मनाली (सृष्टि) : पर्यटन नगरी मनाली में जहां इन दिनों विंटर कार्निवाल मनाया जा रहा है तो वहीं मनाली के माल रोड तथा मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची हुई है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आए कलाकारों के प्रदर्शन को देखने के लिए जहां मनु रंगशाला में भीड़ जुट रही है। तो वहीं मनाली घूमने आए सैलानी भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मजा ले रहे हैं। मनाली के माल रोड में विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। तो वहीं मनु रंगशाला में भी पहाड़ी व फिल्मी गानों पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

मनु रंगशाला में शाम के समय वॉइस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई कलाकारों के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई जा रही है। वही मनु रंगशाला में विंटर क्वीन प्रतियोगिता भी शुरू हो गई। विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए 28 सुंदरिया मंच पर कैटवॉक की। वहीं शुक्रवार को 28 सुंदरियों में से 20 सुंदरियों का चयन किया जाएगा। शनिवार को विंटर क्वीन का भी चयन किया जाएगा और विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल सहित अन्य प्रतियोगिता में विजेता रहे कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा।

बाहरी राज्यों से विंटर कार्निवल देखने पहुंचे सैलानियों का कहना है कि वह इससे पहले भी विंटर कार्निवल पहुंचे थे और यहां पर उन्हें हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों के संस्कृति के भी दर्शन हो रहे हैं। दोपहर के समय जहां वे विभिन्न पर्यटन स्थलों का रूप कर रहे हैं। तो वही शाम के समय में माल रोड तथा मनु रंगशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News