बिलासपुर के पूर्व विधायक Bumber Thakur पर जानलेवा हमला, दो बेटे भी घायल

बिलासपुर में शुक्र वार को मंडी मनवा के पास स्थित रेलवे प्रोजैट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय

बिलासपुर: बिलासपुर में शुक्र वार को मंडी मनवा के पास स्थित रेलवे प्रोजैट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय के बाहर दो गुटों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में पूर्व विधायक बंबंर ठाकुर घायल हो गए। साथ ही उनके बेटों को भी चोटें पहुंची हैं। पूर्व विधायक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामलें में 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए बिलासपुर जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।


जानकारी के अनुसार यह झगड़ा भानुपली बरमाणा रेलवे लाइन निर्माण कर रही डीबीएल कंपनी के दफ्तर में हुई बहसबाजी के बाद शुरू हुआ। जहां पर पूर्व विधायक अपने कुछ लोगों के साथ लोगों को रोजगार दिलवाने के लिए बात कर रहे थे उसकी दौरान कुछ लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दिया जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जैसे ही वहां पर आस पास के लोगों व कांग्रेंस कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला तो वह वहां एकत्रित हुए। इस घटना का पता चलते ही डीएसपी मुख्यालय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक को तुरंत क्षेत्नीय अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। इस मारपीट की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली तथा जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबंर ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन पर भाजपा विधायक के समर्थकों ने हमला किया हैं। वह वहां पर बेरोजगारों को रोजगार के मुददे पर बातचीत करने के लिए गए थे। जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले तो वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।


उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामलें में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बिलासपुर जाकर बंबर ठाकुर का कुशल क्षेम पूछा और डॉक्टर तथा पुलिस से इस बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जानी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।


उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो इस मामले को विधानसभा में जोर-शोर से उठाया जाएगा। क्योंकि यह हमला पूर्व विधायक पर हुआ है और कांग्रेस पार्टी के सारे नेता इस समय पूर्व विधायक के साथ है।

- विज्ञापन -

Latest News