चिंतपूर्णी में पहले नवरात्रि में श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी, जगह- जगह की गई पुलिसकर्मियों की तैनाती

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट/रोहित/अमन) : बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्रों के पहले दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में हजारों श्रदालुओं ने हाजिरी लगाकर माता रानी का आर्शीवाद लिया। बुधवार सुबह चार बजे ही मन्दिर के कपाट श्रदालुओं की सुविधा के लिए खोल दिए गए थे, मन्दिर खुलने के साथ ही सुबह तड़के ही श्रदालुओं की.

चिंतपूर्णी (राजीव भनोट/रोहित/अमन) : बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्रों के पहले दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार में हजारों श्रदालुओं ने हाजिरी लगाकर माता रानी का आर्शीवाद लिया। बुधवार सुबह चार बजे ही मन्दिर के कपाट श्रदालुओं की सुविधा के लिए खोल दिए गए थे, मन्दिर खुलने के साथ ही सुबह तड़के ही श्रदालुओं की भीड़ मन्दिर में आना शुरू हो गई थी। मन्दिर अधिकारी बलबंत पटियाल और उनकी धर्मपत्नी ने भी सुबह मन्दिर में पहुंचकर माता रानी का आर्शीवाद लिया और पूजा अर्चना की। हालांकि नवरात्रे के पहले दिन माता रानी के दरबार में भक्तों की ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली और श्रदालुओं की लाइनें ज्यादा लंबी न लगने के कारण आधे घंटे में ही मां के भक्तों को माता रानी के दर्शन करने को मिल रहे थे।

मेला शुरू होने के साथ ही जगह- जगह होमगार्ड और पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई। वहीं व्यवस्था बनाने के लिए मन्दिर परिसर में भी होमगार्ड पूरी तरह से चौकस दिख रहे हैं और श्रदालुओं को बड़ी देर तक मन्दिर परिसर में नहीं बैठने दिया जा रहा है। वहीं पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के शुरू होने पर श्रदालु मां के दर नतमस्तक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था बनाने को लेकर प्रशासन के साथ पुजारी वर्ग भी पूरा सहयोग कर रहा है।उन्होंने बताया कि आने वाले नवरात्रों में श्रदालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।

- विज्ञापन -

Latest News