हमीरपुर : नादौन उपमंडल के जीहण गांव में बन रहे धौलासिद्ध प्रोजैक्ट (66 मैगावाट) का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। पता चला है कि धौलासिद्ध प्रोजैक्ट 2024 अंत तक तैयार हो जाएगा व जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। धौलासिद्ध प्रोजैक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर 2021 को शिलान्यास किया था। धौलासिद्ध प्रोजैक्ट योजना बनाने व स्वीकृत करवाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की भूमिका प्रमुख रही है। सत्ता परिवर्तन के बाद यह कागजों में ही सिमट रह गई थी। जब केन्द्र में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस प्रोजैक्ट को मंजूर करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यही नहीं जब राज्य वित्त मंत्री थे तो इसके लिए बजट का प्रावधान भी करवाया।
आज उसी का परिणाम है कि इस प्रोजैक्ट का कार्य दिन रात चला हुआ है। अपने आप में रात्रि को इस क्षेत्र का ब्यास नदी के किनारे और धौलासिद्ध मंदिर की ओट में अद्भूत दृश्य देखते ही बनता है। इस योजना का 687 करोड़ का बजट है व लगभग 337 करोड़ रुपए अब तक खर्च हो चुके हैं। इस प्रोजैक्ट के लिए भव्य कार्यालय परिसर 1.25 कनाल में बन गया है और इसके साथ ही आवासीय परिसर 2.25 कनाल में बन कर तैयार हो गया है। आवासीय परिसर के सामने विशाल पार्किग जिसमें 60 गाड़ियां खड़ी हो सकती है बनाई गई है।
कार्यालय परिसर से 3 किमी दूरी पर डैम साइट है व उसके आगे 600 ऑफर डैम बनाया गया है। ऋत्विक कंपनी इस प्रोजैक्ट का निर्माण कर रही है। निर्माण कंपनी के अधिकारी व कर्मी दिन रात कार्य में जुटे हुए हैं। जिला कांगड़ा व हमीरपुर की लगभग 18 पंचायतों के लोगों को इसका लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि जब से इस प्रोजैक्ट का कार्य आरंभ हुआ तब से लोगों की काफी चहल-चहल देखने को मिल रही व कई बेरोजगार युवकों को रोजगार मिला हुआ है और आस पास के क्षेत्र इस प्रोजैक्ट से काफी खुश हैं।