लाहौल में सर्दियों में नहीं जमेगा पीने का पानी : रवि ठाकुर

लाहौल स्पीति (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में अब सर्दियों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। यहां पर जल शक्ति विभाग के द्वारा एंटी फ्रिज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस सिस्टम.

लाहौल स्पीति (सृष्टि) : हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में अब सर्दियों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना होगा। यहां पर जल शक्ति विभाग के द्वारा एंटी फ्रिज वाटर सप्लाई सिस्टम के तहत 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। इस सिस्टम का अब वीरवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा केलांग में शिलान्यास किया जाएगा। वही 1 साल के भीतर इस काम को पूरा करने का भी जल शक्ति विभाग के द्वारा लक्ष्य रखा गया है। जल शक्ति विभाग के द्वारा फिलहाल केलांग व साथ लगते बौद्ध गोम्पा को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा भी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा अन्य विकास कार्यों के भी शिलान्यास और उद्घाटन किए जाएंगे।

लाहौल स्पीति जिला के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में सर्दियों में पीने का पानी जम जाता है। जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके लिए पूर्व भाजपा सरकार के द्वारा प्रयास किए गए थे और इस सिस्टम को जानने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का दल लद्दाख के ग्रामीण इलाकों के भ्रमण पर भी गया था। वहां पर इस सिस्टम को जाना गया और अब इस सिस्टम पर 22 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। केलांग सहित अन्य इलाकों में सर्दियों में तापमान माइनस 40 से 60 डिग्री तक चला जाता है। ऐसे में इस सिस्टम के तहत केलांग व साथ लगते इलाकों में सर्दियों के दौरान अब लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, 21 लोगों की मौत, 18 घायल

वहीं जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू से पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोटर बाइक व मोटर कार रैली का भी शुभारंभ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा किया जाएगा। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लाहौल स्पीति की विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसमें 200 से अधिक चालक भाग लेंगे और सिस्सू से होते हुए यह सबसे ऊंचे गांव लांगचा तक जाएगी। इस दौरान सभी रैली में भाग लेने वाले चालक उबड़ खाबड़ रास्तों पर 400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और पूरी घाटी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।

लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि अटल टनल खोलने के बाद लाहौल स्पीति में हर माह 60 से 70 हजार पर्यटक वाहन पहुंच रह रहे हैं और इससे घाटी के पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में अब धार्मिक व साहसिक तौर पर भी लाहौल स्पीति को विकसित किया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि लाहौल स्पीति की हर पंचायत में बौद्ध स्तूप बनाए गए हैं। लेकिन इनमें से कुछ बौद्ध स्तूप की हालत अब ठीक नहीं है। इस बारे में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ चर्चा की जाएगी। ताकि वे केंद्र सरकार से इसके लिए बजट का प्रावधान करें।

बड़ी खबरें पढ़ेंः Varanasi में ट्रक और कार की हुई जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत

विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा भी प्राकृतिक आपदा के चलते पेयजल व सिंचाई योजनाओं को खासा नुकसान हुआ है। उप मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इन सभी योजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा और उनकी मरम्मत के बारे में भी उपमुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जल शक्ति मिशन के तहत भी नई योजनाओं का प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री का समक्ष रखा जाएगा। ताकि लाहौल स्पीति में लोगों को पेयजल व सिंचाई योजनाओं की कमी से न जूझना पड़े।

- विज्ञापन -

Latest News